गाय के दध से दिमाग तेज होने साथ ही दूर होती है बच्चों की गैस की समस्या

बच्चों के लिए गाय के दूध के फायदे छोटे बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास के लिए गाय का दूध बहुत ज़रूरी है। रोजाना गाय का दूध पीने से आपका बच्चा बुद्धिमान और स्मार्ट बनेगा। . नहीं होती गैस की समस्या छोटे बच्चों को गैस की समस्या भी बहुत होती है, ऐसे में उन्हें गाय का दूध पिलाएं। इससे पेट ठीक रहेगा |और गैस की परेशानी नहीं होगी। दूध |में थोड़ा-सा शक्कर मिलाकर बच्चे को ।पिलाएं। - पाचन शक्ति ठीक रहती है बच्चों को अक्सर डाइजेशन से संबंधित समस्याएं होती हैं ऐसे में उनके लिए गाय का दूध बहुत अच्छा रहता ।है। बच्चों को दस्त होने पर भी गाय के दूध में एक चुटकी दालचीनी मिलाकर पिलाने से फायदा होता है। . आंखों की रोशनी बढ़ती है गाय के दूध में कैरोटीन भी होता है जो बच्चों की आंखों की रोशनी बढाने । में मददगार है। . रिकेट्स या सूखा रोग दूर करने में मददगार जिन बच्चों को रिकेट्स या सूखा रोग हुआ हो उनके लिए गाय का दूध ।बहुत फायदेमंद होता है। इस बीमारी में बच्चा का गाय क दूध के साथ हो बादाम खिलाने से भी फायदा होता है, |इससे बच्चों की रक्त कोशिकाएं बढ़ती है। . हड्डियां मजबूत बनाता है ।गाय का दध बहत हल्का होता है जिससे यह आसानी से पच जाता है और |बच्चों के इम्यून सिस्टम को मजबूत , नाता है। बीमारियों से बचाने के साथ ।ही गाय का दूध पीन से हड्डियां भी मजबूत |बनती हैं। गाय का दूध बच्चों के साथ ही |बड़े-बुजुर्गों के लिए भी बहुत पौष्टिक होता |है। इसलिए बच्चों के साथ ही खुद भी |रोजाना गाय के दूध का सेवन करें। ।